प्रास्ताविक

हमारा भारत विश्व का दूसरा अधिकतर आबादी वाला देश है, जिसमे बढती अपराध संख्या को देखते हुए अंतर्गत सुरक्षा को बढ़ने हेतू ब्लैक बेरेट्स कमांडो बल की स्थापना २००७ में कीई गई, इसमें इजराइल देश की खास युद्धनीतिया और युक्तियो का समागमन साधा है, जो की आगे जाकर हमारी सुरक्षा यंत्रणाये तथा देश के जनसामान्य तक पोहोचकर अपराध दर शुन्य करने में प्रयत्नशील रहेगी यह विश्वास है | भारत की इस सुरक्षा यंत्रणा को आगे बढाने हेतू, हमने आज की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आधुनिक पद्धतिया अपनाकर इसे विकसित किया है, और देश के विभिन्न राज्योसे इसे जोड़ा है, तथा आज हमारी सुरक्षा को नजर में रखते हुए जनता में इसकी जागरूकता और महत्ता को समझकर सुरक्षित भारत मिशन के द्वारा लोक सेवा के भाव से निरंतर सुरक्षा प्रदान करने में प्रयत्नशील और सेवा तत्पर रहेगी |

Preface

Our India is the second most populous country in the world, in view of the increasing crime numbers, the Black Berets Commando Force was established in 2007 to increase the security, in this the special strategy and tactics of the country of Israel have been convened, which will further It is a belief that by going to our security machinery and reaching the common people of the country, we will try to reduce the crime rate to zero. In order to advance this security mechanism of India, we have developed it by adopting modern methods keeping in mind today's situation, and have connected it with different states of the country, and today keeping in view our security, its awareness and public Understanding the importance of a SURAKSHIT BHARAT MISSION will strive to provide continuous security in the spirit of public service and the service will be ready.

परिचय

राष्ट्रिय ब्लैक बेरेट्स कमांडो बल (विषेश संचलन अनुसंधान और विकास समुह) यह एक निहत्था युद्धबल का प्रशिक्षण समुह है। जो सैन्य मामलों में निती तथा युक्ति के कार्य को संचलित करता है। एवं निहत्थे युद्धपद्धती में निती तथा युक्ती से आपातकाल में कानुनन दायरे में तथा कायदे का उल्लंघन ना करते हुए किस प्रकार से संचलन और अनुसंधान के सहाय्य से मामले को सुलझाकर नियंत्रण में लाकर गुप्त रूप से अंजाम देने का तंत्र विकसीत करने की यंत्रणा है। जिससे बहारी तथा अंतर्गत सुरक्षा में सहायता मिले और शांती एवं सुव्यवस्था स्थापीत हो सकने में प्रशासन / सरकार तथा राष्ट्र के हर प्रकार के व्यक्तिगत, निजी, औद्योगिक तथा व्यावसायीक कार्यप्रणाली को सक्षम, सुरक्षित, शक्तिशाली तथा अद्वितीय बनने में हमारा प्रयास सफलता की ओर बें प्रयत्नशील और सेवा तत्पर रहेगी |

Introduction

National Black Berets Commando Force is (Special Operation research and Development Group) Special Force Close Combat – Office of Strategy and Tactics for Military Affairs, In the method of Warfare, it is the mechanism of Developing a system of Secretly carrying out the Matter by solving the matter under control with the help of movement and Research in an Emergencies within the Legal scope and without violating the Law. Which is helps in Internal and External Security and can established Peace and Order in every type of Business functioning of the Government and the Nation, our efforts in becoming Safe, Powerful, Unique, move towards Success, with the belief that the National Black Berets Commando Force the purpose will always be Devoted to the Progress and Development of the country, this is the Determination of the Group.

लक्ष्य

हमारा लक्ष्य सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ते युवा, विद्यार्थी और प्रशिक्षक-अध्यापक-प्राध्यापक तक के सभी सुरक्षा कर्मी और देश के व्यावसायिक, आर्थिक तथा निजी सुरक्षा अधिक सुदृढ़ अर्थ-संपूर्ण सक्षम बनाकर और सुरक्षा क्षेत्र के प्रति तथा ब्लैक बेरेट्स कमांडो बल के प्रति एकनिष्ट बनाने का है |

Aim

Our goal is to make all the security personnel in the security sector up to the rising youth, students and trainers and the country's commercial, economic and personal security by making it more robust and meaningful and united towards the security sector and towards the Black Berets commando force.

मिशन

सुरक्षा क्षेत्र का विकास सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक, एवं मानसिक स्तर पर हो सके और राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर ले जाने में सहाय्य मिले, यह विश्वास के साथ ब्लैक बेरेट्स कमांडो बल इस मिशन को धारण करता है |

Mission

The Black Berets Commando Force holds this mission with the belief that the field of Safety & Security can be developed at the social, economic, physical, and mental level and helps in taking the nation on the path of progress.

आज हमारे सुरक्षा क्षेत्र में प्रगति एवं विकास का मार्ग प्रस्थापित हो सके तथा इसमे यात्रा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक एवं सार्वभौम रूप से सुरक्षित तथा प्रगतीशील हो सके और सफलता के शिखर तक कामयाबी हासिल कर सके इसी विश्वास के साथ हम आगे बढ़ रहे है और यही हमारा उद्देश्य भी है

Today, the path of progress and development can be established in our Security field and every person connecting it can be financially and universally safe and progress and can achieve the peak of success, with this belief & purpose we are moving forward.